Eye Flu Causes in Hindi | आई फ्लू के कारण

आई फ्लू इंजेक्शन के जरिए बढ़ने वाला तेजी से एक रोग हैI  इस रोग में आंखों के ऊपर जो झिल्ली होती है उसमें लालिमा का जो है वह आ जाता है वैसे तो यह लोग सभी उम्र के लोगों को हो सकता है लेकिन  बच्चों के केस में है आई फ्लू बहुत ज्यादा देखा जाता हैI  आई फ्लू वायरल कंजक्टिवाइटिस के नाम  इन्फेक्शन पैदा करने वाले वायरस के कारण होता है, इनमें एडीनोवायरस, हर्पीस, सिंपल्स वायरस, मिक्सोवायरस और पोल्स वायरस आदि शामिल हैं।

अगर आप किसी संक्रमित आंखों को अपनी ऊंगली से छूते हैं और उसके बाद उसी उंगली से किसी हेल्थ इन आंखों को छूते हैं तो उससे यह संक्रमित बीमारी उस संतुलित आंखों में भी पहुंच सकता है और  और सर आपको कुछ देर में ही दिखने लगेगाI आई फ्लू (Eye Flu Causes) से होने वाले लक्षणों में आंख में लालिमा, आंख से अधिक पानी आना, आंख में जलन महसूस होना, धुंधला दिखाई देना और रोशनी के प्रति असंवेदनशीलता महसूस होना आदि शामिल है। 

आई फ्लू क्या है – What is Eye Flu in Hindi

आई फ्लू एक प्रकार का आंख का संक्रमण होता है, जो  कंजक्टिवाइटिस के नाम  वायरस के कारण होता है। आई फ्लू के कारण आंखों में लालिमा व सूजन जैसे लक्षण होने लग जाते हैं। यह इन्फेक्शन (Eye Flu Causes) काफी स्थानीय और दुख भरी  कर देने वाली एहसास को पैदा करता है। यह काफी संक्रामक (तेजी से फैलने वाला) रोग होता है, जो एक संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में आसानी से फैल जाता है। और इसका असर बहुत ही जल्दी बच्चों से लेकर बड़ों तक दिखने लगता है

आई फ्लू के लक्षण – Eye Flu Symptoms in Hindi

आई फ्लू में कई अलग-अलग लक्षण पैदा हो सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं:

  • आंखों में दर्द होना
  • आंखों से पानी आना
  • आंखों मे खुजली होना
  • धुंधला दिखाई देना
  • आंखों में जलन होना (और पढ़ें – आंखों में जलन होने पर क्या करे)
  • आंखें खुली रखने में कठिनाई होना
  • पलकों के बाल चिपकना
  • सिरदर्द होना (और पढ़ें – सिर दर्द से बचने का उपाय)
  • जी मिचलाना
  • लंबे समय से आंखों में सूखापन रहना (और पढ़ें – आँखों के सूखेपन के उपाय)
  • आंखों में दबाव सा महसूस होना
  • आंखों के सफेद हिस्से और पलकों में लालिमा होना
  • आंखों की पलकों के ऊपर पीले रंग का गाढ़ा और चिपचिपा पदार्थ बनना
  • रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
  • आंख में कुछ चले जाने जैसा महसूस होना

आईफ्लूक्योंहोताहै?

Øसर्दी जुकाम का कारण बनने वाले वायरस के कारण ही आई फ्लू होता है।
Øयह वायरस काफी तेजी फैलने वाली प्रकृति का होता है। जब संक्रमित व्यक्ति अपनी नाक साफ करता है या संक्रमित आंखों को रगड़ता है तो भी यह वायरस किसी स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंच सकता है।
Øआई फ्लू आमतौर पर दोनों आंखों में होता है।
Øइसके अलावा आई फ्लू के साथसाथ कुछ प्रकार के श्वसन तंत्र के संक्रमण भी हो सकते हैं, जैसे खसरा, फ्लू या सर्दी जुकाम आदि।
Øआई फ्लू बहुत अधिक संक्रामक इन्फेक्शन होता है और यह बहुत आसानी से फैल जाता है लेकिन यह इन्फेक्शन हवा के माध्यम से नहीं फैल पाता सिर्फ संक्रमित सतह को छू कर ही फैलता है। इसलिए ठीक से हाथ ना धोना ही इस वायरस के फैलने का सबसे मुख्य कारण माना जाता है।
Øसंक्रमित व्यक्ति का तौलिया अन्य पर्सनल कपड़ों का उपयोग करने से भी आई फ्लू फैल सकता है।
Øयदि आप कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं और किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं जिसको आई फ्लू है। तो लेंस को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना ना भूलें।
Flu Causes in Hindi
Flu Causes in Hindi
 

आईफ्लू (Eye Flu Causes) काखतराकबबढ़ताहै?

Øकुछ परिस्थितियों में आई फ्लू होने के जोखिम बढ़ जाते हैं, जैसे:
Øयदि आपको पहले ही फ्लू हो गया है
Øआप आई फ्लू से ग्रस्त किसी व्यक्ति के संपर्क में आएं हैं
Øसर्दियों का समय
Øपुराने या टूटे हुए लेंस पहनना
Øकुछ लोग स्विमिंग पूल में नहाने के कारण भी आई फ्लू से संक्रमित हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *