Home remedies for Vomiting and Diarrhea | Doctors Hostel

 उल्टी और दस्त के घरेलु उपचार घर के किसी भी छोटे बड़े सदस्य को उल्टी एवँ दस्त किसी भी वजह से हो सकते हैं जिनमें से बदहजमी सबसे मुख्य है।

  • कभी-कभी सर्दी या गर्मी लगने, दूषित खानपान से भी उल्टी और दस्त की समस्या हो जाती है उल्टी होने पर नीँबू का रस पानी में घोल कर लेने से शीघ्र ही फायदा होता है । 
  • आप एक दो लौंग, दालचीनी या इलायची मुहँ में रखकर चूसिये यह मसाले उल्टियाँ विरोधक औषधियों होने के कारण उल्टियाँ रोकने में बहुत ही मददगार साबित होते है।
  •  तुलसी के पत्तों का एक चम्मच रस शहद के साथ लेने से उल्टी में लाभ मिलता है । 
  • एक चम्मच प्याज का रस पीने से भी उल्टी में लाभ मिलता है । 
  • गर्मियों में यदि बार बार उल्टियाँ आती है तो बर्फ चूसनी चाहिए । 
  • पुदीने के रस को लेने से भी उल्टी में लाभ मिलता है । 
  • धनिये के पत्तों और अनार के रस को थोड़ी थोड़ी देर के बाद बारी-बारी से पीने से भी उल्टी रुक जाती है । 
  • 1/4 चम्मच सोंठ एक चम्मच शहद के साथ लेने से उल्टी में शीघ्र आराम मिलता है । 
  • नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको उल्टी महसूस नहीं होती है, रुक जाती है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *