Motivational thoughts – Shayari and lines

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

Enjoy best motivational thoughts – shayari and lines by famous authors

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो!!

कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमान भी आएगा जमीन पर ,
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए….!!

किसी की नजर में
अच्छा हूं
किसी की नजर में
बुरा हूं मैं

हकीकत तो ये है कि
जो जैसा है
उसकी
नजर मे वैसा हूं मैं..!!

9th July 2020 Motivational thoughts - Shayari and lines

ऊँचे ख्वाबों के लिए…
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को…
मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है

चल रहे हो तो बताने की जरूरत नहीं ,
रुक गए जिस दिन , पूछेगा कोई नही!
जानतें है जो…. ढोल वो पीटते नही ,
चलते रहतें हैं बस , मुड़ के देखते नहीं!!”

जहाँ हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है।

लोग कहते है कि
आदमी को अमीर होना चाहिए और
गांव के बुज़ुर्ग़ो का कहना है कि
आदमी का जमीर होना चाहिए।

चित्र ही नहीं…  चरित्र भी सुंदर हो।
भवन ही नहीं… भावना भी सुंदर हो।
साधन ही नहीं… साधना भी सुंदर हो।
दृष्टि ही नहीं…   दृष्टिकोण भी सुंदर हो।।

जीवन के संघर्स में जो तू ऐसे थक जाएगा दुनिया को    तू क्या बतलायेगा …
संघर्षों से नही थकना हैं दुनिया को बतलाना हैं …
की थका नही हूँ रुका नही हूँ अंदर से मैं जिंदा हूँ ..
दुनिया को मैं दिखलाऊंगा की मैं आजाद परिंदा हूँ..

कभी हार मत मानो आज कठिन है
कल और भी बदतर होगा ,लेकिन परसो धूप खिलेगी

मंजिल आपकी है तो लड़ना भी आपको ही पड़ेगा ,
लोग सिर्फ ज्ञान देते है , साथ नहीं ।

सभी को सुख देने की क्षमता
भले ही आप के हाथ में न हो..
किन्तु किसी को दुख न पहुँचे,
यह तो आप के हाथ में ही है..
हमेशा दूसरों का साथ दे,
पता नहीं ये पुण्य ज़िंदगी में
कब आपका साथ दे जाए…

motivational thoughts

Rakh hosla vo manzar  bhi aayega…
Pyase k pass chal k samander bhi aayega….
Thak kr na baith a manzil k Musafir…
Manzil bhi aayegi or milne ka mja bhi aayega

सादगी की तासीर सहना हर शक्स के बस में नहीं
ये वो हुनर है जिसके लिये शौक़ से रंजिश लेनी पड़ती है।

नदी जब निकलती है,
कोई नक्‍शा पास नहीं होता की
“सागर”कहां है।
बिना नक्‍शे के सागर तक पहुंच जाती है।
इसलिए “कर्म” करते रहिये,
नक्शा तो भगवान् पहले ही बनाकर बैठे है ।
हमको तो सिर्फ “बहना” ही है

दुनिया में प्रेम बहुत शक्तिशाली संजीवनी है,
प्रेम से अधिक कुछ भी गहरा नहीं जाता ।
यह सिर्फ शरीर का ही उपचार नहीं करता,
सिर्फ मन का ही नहीं, आत्मा का भी उपचार करता है।
यदि कोई प्रेम कर सके तो, उसके सभी घाव विदा हो जाएंगे।

दुनिया के लाखों पेड़ गिलहरियों की देन हैं !
वे खुराक के लिए बीज जमीन में छुपा देती है …!!
और फिर जगह भूल जाती है !!!
अच्छे कर्म करिए और भूल जाईये, समय आने पर फलेंगे जरूर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *