Hair loss Cause | किस कारण से झड़ रहें हैं आपके बाल

Hair loss Cause

बालों का झड़ना (hair loss cause) बेहद आम समस्या हैं और हर कोई इससे आए दिन जूझता ही रहता है।  लेकिन हर किसी में बाल झड़ने के कारण अलग-अलग होते हैं। जहाँ तक महिलाओं का सवाल  हैं, तो महिलाएं अपने पूरे जीवन में अलग-अलग दौर से गुजरती हैं। जिसका असर उनकी सेहत  के साथ-साथ, उसके बालों पर भी पड़ता है। ऐसे में यदि किसी महिला को बाल झड़ने की  समस्या आ रही है और वह इसकी रोकथाम करना चाहती हैं, तो बालों के झड़ने के कारणों का  पता करें और इसी के आधार पर ही उसका उपचार करें। क्योकि बालों के झड़ने के कारणों के  आधार पर ही, उसका उपचार भी अलग-अलग तरीकों से होता है।

Hair loss cause एक आम बात हो गया है

 हेयर लॉस (Hair Loss)बालों का झड़ना एक बहुत ही आम बात हो गया और इसका साधारण सा असर युवाओं से लेकर व्यस्त व्यक्तियों में देख सकते हैं चाहे वह महिला हो या पुरुष दोनों में  यह समस्या बहुत जोरों शोर से परेशान कर रहा हैI आधुनिक दुनिया में बाल का झड़ना अब इतना आप बात हो गया है कि यह एज से कोई मतलब नहीं रखता चाहे आप 18 साल के हो चाहे आप 20 साल के हो चाहे आप 30 साल के हो या चाहे आप 40 साल के बाल का झड़ना बिल्कुल आम बात हो  गया हैI 

Hair loss cause
Hair loss cause

 बाल झड़ने (Hair loss) के कुछ संभावित कारण

  1. कोई बिमारी या अन्य कोई बड़ी समस्या- बहुत सी ऐसी बिमारियां हैं, जिनके चलते महिलाओं  को बाल झड़ने की समस्या आ सकती है। इन्हीं में से कुछ समस्याएं जैसे, मधुमेह, कैंसर,  आयरन की कमी, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, सोरायसिस, शरीर में विटामिन्स की कमी  होना, प्रोटीन की कमी होना या थायरॉइड जैसे कोई बिमारी, जिसके कारण बाल झड़ सकते  हैं।
  1. बालों के साथ प्रयोग- महिलाएं खूबसूरत दिखने की होड़ में, बालों पर नए-नए प्रयोग करती  रहती हैं और इसके लिए वह बालों पर नए-नए स्टाइल और केमिकल्स युक्त प्रॉडक्ट्स का  प्रयोग करती हैं। यह भी बालों के टूटने और झड़ने का एक आम कारण होता है। बालों को  नियमित तौर पर घुंघराले या सीधे करने वाले उपकरणों के लगातार प्रयोग से बाल बेहद  कमजोर, रूखे और बेजान हो जाते हैं।
  1. हानिकारक प्रॉडक्ट्स का प्रयोग- बालों में शैंपू, तेल और कंडीशनर का चुनाव भी एक बड़ी  समस्या है। आप कौन सा शैंपू प्रयोग कर रहें हैं, इसका आपके बालों की सेहत पर बहुत  असर पड़ता है। इसीलिए बालों पर प्रयोग होने वाले उत्पादों का सही चुनाव, भी महत्वपूर्ण है।
  1. शरीर में खून की कमी- जो महिलाएं पर्याप्त मात्रा में आयरन नहीं ले पाती, उनमें बालों का  झड़ना बेहद आम समस्या है। क्योंकि बालों की जड़ों को पर्याप्त मात्रा में आयरन न मिल  पाने से, वह कमजोर हो जाते हैं और इसका नतीजा बालाओं के झड़ने (hair loss cause) के रूप में सामने आता  है। जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा रक्तस्त्राव होता हो, उनमें भी  आयरन की कमी और बालों के झड़ने की समस्या पाई जाती हैं।
  1. मेनोपॉज- इस दौरान, महिलाओं के शरीर में बहुत से बदलाव आते हैं। उन्हें बहुत सी  समस्याओं से गुजरना पड़ता हैं और उन्हीं में से एक है, बालों का झड़ना। इस दौरान  महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन हाम्रोन का स्तर कम हो जाता है और इसी के कारण  महिलाओं को बालों के झड़ने समेत अनेक समस्याएं आती हैं।
  1. प्रसव के बाद- प्रसव के बाद महिलाओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से अनेकों समस्याओं का  सामना करना पड़ता है। इस दौरान, महिलाओं में बहुत कमजोरी आ जाती है और इसके  कारण महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या (Hair loss cause) भी देखने को मिलती है। हालाँकि महिलाओं के  प्रसव को जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वह सामान्य होने लगती हैं और उसके बाल भी  सामान्य होने लगते हैं।
  1. प्रोटीन की कमी- हमारे बाल लगभग 90 प्रतिशत, सिर्फ प्रोटीन के ही बने होते हैं। ऐसे में  यदि शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाए तो इसका असर बालों पर भी पड़ना आम हैं।
  1. कुछ दवाएं- बिमारियों के अलावा, कुछ ऐसी दवाएं भी होती हैं, जिनके सेवन से हेयर फॉल  देखने को मिलता है। ख़ास तौर पर, गर्भ निरोधक गोलियां। वहीं, जो महिलाएं किसी भी  बिमारी या मीनोपॉज के लिए कीमोथेरेपी या अन्य कोई थेरेपी ले रहीं हों तो उसमें भी बाल  झड़ने की समस्या आती हैं।
  1. कंडीशनर ना लगाना: बालों को साफ करने के बाद कंडीशनर ना करना बालों के गिरने (Hair fall) का सबसे बड़ा कारण बनता है। यदि आप बालों के गिरने (hair loss cause) से बचाना चाहती हैं, तो अच्छी क्वालिटी का कंडीशनर लगा कर सकती है। ये बालों को नरम और मुलायम बनाता है। कंडीशनर का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बालों पर ही करना चाहि
  1. ड्रायर का इस्तेमाल: गीलें बालों को जल्द सुखाने के लिए अक्सर महिलाएं ज्यादा से ज्यादा ड्रायर का उपयोग करती हैं, जिसकी गर्म हवा बालों के प्रोटीन को पूरी तरह से खत्म करने में काफी सक्षम होता है। यह बालों के झड़ने (hair loss cause) की सबसे बड़ी कारण (Causes of hair fall) बनती है। ज्यादा से जयदा हेयर ड्रायर यूज़ करने से बाल पतले और कमजोर होते चले जाते हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *